
NSA अजीत डोभाल ने कुंभ की तारीफ में नहीं लिखी कोई चिट्ठी, अधिकारियों ने बताया फर्जी: रिपोर्ट
NDTV India
कथित रूप से डोभाल ने इस लेटर में अधिकारियों को बधाई दी कि उन्होंने हरिद्वार में सफलतापूर्वक कुंभ मेले का आयोजन किया. हालांकि, मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि यह लेटर फेक है.
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम से एक लेटर सर्कुलेट हो रहा था, जिसमें वो कोविड के बीच हुए कुंभ मेले के लिए की गई तैयारियों के लिए उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों की तारीफ कर रहे थे. इस लेटर में कथित रूप से डोभाल ने अधिकारियों को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने हरिद्वार में सफलतापूर्वक कुंभ मेले का आयोजन किया. हालांकि, मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि यह लेटर फेक है और सोशल मीडिया पर गलत तरीके से सर्कुलेट किया गया है.More Related News