NRC मामले पर 17 अक्टूबर से सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ
AajTak
इस मामले में आने वाले फैसले जा असर निश्चित तौर पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC पर पड़ेगा. पीठ ने एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की सुनवाई के दौरान भी विशिष्ट कार्य प्रक्रिया यानी SoP के मुताबिक ही सुनवाई होगी. यानी सुनवाई की प्रक्रिया जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जैसी ही होगी.
एनआरसी यानी संशोधित नागरिकता कानून की वैधता को चुनौती देने वाली अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट फाइनल सुनवाई करेगा. इन अर्जियों में संशोधित नागरिकता कानून की धारा 6 A की वैधता को चुनौती देती याचिकाओं पर 17 अक्टूबर से संविधान पीठ सुनवाई शुरू करेगी. इस संविधान पीठ की अगुआई सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे.
पीठ के अन्य सदस्यों में जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस जेबी पारदी वाला और जस्टिस मनोज मिश्रा होंगे. इस मामले में आने वाले फैसले जा असर निश्चित तौर पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC पर पड़ेगा. पीठ ने एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की सुनवाई के दौरान भी विशिष्ट कार्य प्रक्रिया यानी SoP के मुताबिक ही सुनवाई होगी. यानी सुनवाई की प्रक्रिया जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जैसी ही होगी.
उस प्रक्रिया में एक नोडल काउंसिल को जिम्मेदारी दी गई थी जिन्होंने सभी पक्षकारों से उनकी मुख्य दलीलों और आधार को कंपाइल कर लिया था. इससे दलीलों और नजरिए के दोहराव से बचते हुए समय बचाया गया और मामले से जुड़े सभी आयाम भी अदालत के सामने पटल पर आ गए.
इसी दौरान अटॉर्नी जनरल आर वेंकट रमणी ने कहा कि केस रिकॉर्ड इतने अधिक हैं की उनसे कंप्यूटर सिस्टम बैठ रहे हैं. इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने आदेश पारित किया कि इस मुकदमे का शीर्षक बदल दिया जाए. इसे Re: section 6A सिटीजन शिप एक्ट 1955 नाम दिया गया है. कोर्ट में सुनवाई के केंद्र में इन याचिकाओं में फोकस सिटीजन शिप एक्ट की धारा 6A पर है जिसके मुताबिक 1जनवरी 1966 से 25 मार्च 1971 के बीच बांग्लादेश और म्यांमार सीमा से घुसपैठ कर भारत में दाखिल होकर असम में रह रहे लोगों को भारत का नागरिक माना जा रहा है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.