
NPS: हर महीने 5400 रुपये बचाए तो रिटायरमेंट पर मिलेंगे 2 करोड़ रुपये, जानिए ये शानदार प्लान
Zee News
National Pension System: रिटायरमेंट तक आपको जितनी ज्यादा रकम चाहिए, उतनी जल्दी NPS में आपको निवेश शुरू करना होगा.
नई दिल्ली: National Pension System: करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इसके कई तरीके हैं, म्यूचुअल फंड्स खरीद सकते हैं, शेयर बाजार में पैसे लगा सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इतना वक्त नहीं है कि आप शेयर को ट्रैक कर सकें तो सबसे आसान तरीका है कि आप कोई ऐसा निवेश विकल्प चुने जो मार्केट लिंक्ड भी हो और आपकी सिरदर्दी भी ज्यादा न हो. तो आप National Pension System (NPS) के बारे में सोच सकते हैं. NPS एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट विकल्प है. इस स्कीम के तहत NPS का पैसा आपको दो जगह निवेश होता है, इक्विटी यानी शेयर मार्केट और Debt यानी सरकारी बॉन्ड्स और कॉर्पौरेट बॉन्ड्स. NPS का कितना पैसा इक्विटी में जाएगा ये आप अकाउंट खोलने के दौरान ही तय कर सकते हैं. आमतौर 75 परसेंट तक पैसा इक्विटी में जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि इसमें आपको PPF या EPF से थोड़े ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है.More Related News