
NPS: रोजाना 150 रुपये बचाइए, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, साथ ही मिलेगी 27 हजार रुपये की पेंशन
Zee News
New Pension System: पैसा कमाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है ये जानना कि पैसे को कहां लगाया जाए ताकि आपको वो अच्छा मुनाफा दे सके.
नई दिल्ली: New Pension System: पैसा कमाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है ये जानना कि पैसे को कहां लगाया जाए ताकि आपको वो अच्छा मुनाफा दे सके. अगर आप रिस्क फ्री रहकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई निवेश के विकल्प हैं, इन्हीं में से एक है New Pesnion System. NPS में निवेश कर आप अपना बुढ़ापा संवार सकते हैं. NPS में अगर आप रोजाना के 150 रुपये बचाकर भी लगाते हैं तो रिटायरमेंट के वक्त आपको 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें निवेश बिल्कुल आसान और कम जोखिम वाला है. हालांकि NPS एक मार्केट लिंक्ड निवेश है.More Related News