NPS में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर! PFRDA से अलग होगा एनपीएस ट्रस्ट, जानिए ऐसा क्यों कर रही है सरकार
Zee News
NPS, PFRDA Separation: आने वाले दिनों में NPS ट्रस्ट अब अपना काम अलग से देखेगा, PFRDA से अलग होने के प्रस्ताव पर जल्द ही मुहर लग सकती है. इसके लिए PFRDA Act में संशोधन इसी मॉनसून सत्र में लाया जा सकता है.
नई दिल्ली: पेंशन रेगुलेटर PFRDA और NPS ट्रस्ट अब अलग हो जाएंगे. काफी समय से इस प्रस्ताव पर बहस चल रही थी. इसके बाद दोनों ही अपना काम अलग-अलग करेंगे. अलग होने के इस प्रस्ताव पर संसद में PFRDA Act में संशोधन पर मुहर लगनी है. उम्मीद की जा रही है कि एक्ट में संशोधन का बिल इसी मॉनसून सत्र में पास करवाया जा सकता है. PTI में छपी खबर के मुताबिक, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रितम बंद्योपाध्याय का कहना है कि अलगाव के लिए PFRDA Act में संशोधन जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमने जो किया है, वह यह है कि अब ट्रस्ट को लोगों की भर्ती करने की इजाजत है, उनकी ओर से लगभग 14-15 लोगों की भर्ती की गई है और अगले कुछ महीनों में वे 5 और लोगों की भर्ती करेंगे, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या को 20 किया जाएगा, जो कि पहले नहीं था. उन्होंने कहा कि हम अलग होने को तैयार हैं, हमने साथ मिलकर तय किया है कि उनके (NPS Trust) की ओर से विशेष रूप से कौन से काम किए जाने हैं और PFRDA किन कामों पर अपना फोकस रखेगा. पहले NPS Trust, PFRDA भवन में ही था, अब उसे किसी दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. बंद्योपाध्याय ने कहा कि उन्हें कुछ महीने पहले एक नया CEO मिला है जो अलग होने से जुड़े कामों की देख रेख कर रहा है.More Related News