
Novavax Corona Vaccine: नोवैक्स कोविड-19 टीका 90% प्रभावी, हल्के और गंभीर बीमारी में सौ फीसदी करता है सुरक्षा
ABP News
बायोटेक अब अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर फूड एंड ड्रग एमिनिस्ट्रेश (एफडीए) के पास 2021 के तीसरे क्वार्टर में इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन देने की योजना बना रही है.
दवा निर्माता कंपनी नोवैक्स ने सोमवार की यह ऐलान किया कि उसका कोविड-19 टीका एक व्यापक अध्ययन में काफी प्रभावी पाया गया है और यह वायरस के विभिन्न स्वरूपों (वैरिएंट) से भी बचाता है. नोवैक्स ने ट्वीट करते हुए कहा- तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान कोविड 19 वैक्सीन की कुल प्रभावोत्पादकता 90 फीसदी पाई गई है जबकि हल्के और गंभीर बीमारी की सूरत में यह 100 फीसदी सुरक्षा करती है.More Related News