Novak Djokovic को ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिली एंट्री, एयरपोर्ट से लौटाया वापस, ये है वजह
ABP News
Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में एंट्री नहीं मिली है. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना था.
Australia bars Novak Djokovic: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को ऑस्ट्रेलिया में एंट्री नहीं मिली है. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना था, लेकिन उनका प्रवेश वीजा रद्द कर दिया गया है. जोकोविच को कई घंटे तक मेलबर्न एयरपोर्ट पर रोका गया और उसके बाद जानकारी दी गई कि वह ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नियमों को पूरा नहीं करते हैं.
अधिकारियों ने पाया कि जोकोविच ने वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर चिकित्सकीय छूट देने वाले वीजा के लिए अनुरोध नहीं किया था. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने एक बयान जारी कर कहा कि जोकोविच प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने में नाकाम रहे. स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने भी कहा कि सीमा अधिकारियों द्वारा जोकोविच की चिकित्सा छूट की समीक्षा की गई, जो नियमों के अनुरूप नहीं पाया गया.