![Nothing Ear 1 Earbuds: भारत में लॉन्च हुए ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Ear 1 ईयरबड्स, ये है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/843bdaec956b6ac09309a5c426f1b999_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nothing Ear 1 Earbuds: भारत में लॉन्च हुए ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Ear 1 ईयरबड्स, ये है कीमत
ABP News
Nothing Ear 1 ईयरबड्स के फीचर्स को यूज करने के लिए एक ऐप भी बनाया गया है. इस ईयरबड्स की बैटरी लंबी चलेगी, आप इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आठ घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे.
अगर आप भी गैजेट्स के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल काफी इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई की कंपनी Nothing ने अपने ईयरबड्स Ear (1) TWS लॉन्च किए हैं. कंपनी का ये पहला प्रोडक्ट है, जो मार्केट में पेश किया गया है. इसे काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये तय की है, जिसे 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में. 10 मिनट की चार्जिंग Nothing Ear 1 ईयरबड्स को ट्रांसपेरेंट डिजाइन किया गया है. साथ ही इसके केस भी ट्रांसपेरेंट ही है. केस में चार्जिंग इंडिकेटर लाइट दी गई हैं, जिसे केस के बाहर से भी देखा जा सकता है. वहीं चार्जिंग के लिए Nothing Ear 1 केस USB Type-C और Qi वायरलेस चार्जिंग मोड का सपोर्ट दिया गया है. इसके केस में बैटरी से पावर सप्लाई के लिए ईयरपीस मैग्नेटिक तरीके से जुड़े हुए मिलेंगे. इसे सिर्फ दस मिनट चार्ज करके आप आठ घंटे तक यूज कर सकते हैं.More Related News