North Korea: नॉर्थ कोरिया ने किया चार साल में सबसे बड़ा बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट, अमेरिका, जापान के अलावा कई देशों को खतरा
ABP News
North Korea: न्यूयॉर्क टाइम्स की के अनुसार यह टेस्टिंग रविवार की सुबह जगांग एरिया में किया गया. इस क्षेत्र से चीन की सीमाएं लगती हैं.
North Korea: उत्तर कोरिया ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने एक हवासोंग-12 (Hwasong-12) बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी जो उत्तरी कोरिया से अमेरिका के ग्वाम क्षेत्र तक को टारगेट कर सकता है. यह बीते कुछ सालों में इस देश द्वारा किया गया सबसे शक्तिशाली मिसाइल टेस्ट है. इस परीक्षण के बाद अमेरिका ने क्षेत्र में अपने सहयोगी देशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई है.
दरअसल 2022 की शुरुआत के साथ ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अबतक अपने देश में 7 मिसाइलों को परीक्षण करवाया है. इस 7 सात मिसाइलों में ज्यादातर छोटी और कम दूरी की मिसाइलें थीं लेकिन बीते रविवार जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया उसे काफी खतरनाक माना जा रहा है. इस तरह की लंबी दूरी वाले मिसाइलों की टेस्टिंग ना सिर्फ अमेरिका बल्कि साउथ कोरिया और जापान के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.