
North Korea के Missile Test से अमेरिका परेशान, जापान-दक्षिण कोरिया के साथ बनाई रणनीति
ABP News
North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने 2006 में पहला परमाणु टेस्ट किया था, जिसके बाद सुरक्षा परिषद ने उस पर प्रतिबंध लगाए थे. इसके बाद किए गए परमाणु टेस्ट के कारण प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया था.
United States of America के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जापान और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों के साथ शनिवार को हवाई में बैठक कर परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के कारण पैदा हुए खतरे पर चर्चा की. ब्लिंकन ने बैठक के बाद कि उत्तर कोरिया ‘‘उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा’’ है और तीनों देशों ने हालिया मिसाइल टेस्ट की निंदा की. जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग के साथ बातचीत के बाद ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हम अपने दृष्टिकोण में, अपने दृढ़ संकल्प में पूरी तरह से एकजुट हैं.’’
विदेश मंत्रियों ने जारी किया संयुक्त बयान तीनों विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर उत्तर कोरिया से बातचीत में शामिल होने और अपनी ‘‘गैरकानूनी गतिविधियों’’ को बंद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के प्रति उनकी कोई शत्रुतापूर्ण मंशा नहीं है और वे बिना किसी पूर्व शर्त के प्योंगयांग से बातचीत के लिए तैयार हैं.