
North Korea: किम जोंग उन ने 11 दिनों तक आखिर क्यों लगाया हंसने और शराब पीने पर बैन?
ABP News
North Korea, Kim Jong II10th Death Anniversary: उत्तर कोरिया में लोगों के 11 दिनों तक हंसने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी गई है, क्योंकि इस साल पूर्व नेता किम जोंग इल की मृत्यु की 10वीं वर्षगांठ है.
North Korea, Kim Jong Il 10th Death Anniversary: उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर उनके बेटे एवं वर्तमान नेता किम जोंग उन के प्रति लोगों से अधिक से अधिक वफादारी दिखाने का आह्वान किया. वहीं, उत्तर कोरिया में लोगों के 11 दिनों तक हंसने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी गई है, क्योंकि इस साल पूर्व नेता किम जोंग इल की मृत्यु की 10वीं वर्षगांठ है.
किम जोंग उन देश को महामारी से संबंधित कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अपने पिता की मृत्यु के बाद से उत्तर कोरिया के शीर्ष पद पर अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में 37 वर्षीय किम जोंग उन को किम जोंग इल और किम इल सुंग (वर्तमान नेता के दादा और देश के संस्थापक) की तरह ही पूर्ण शक्ति हासिल है.