![North Korea: आधुनिक हथियारों के निर्माण को और बढ़ावा देकर महाशक्तियों को डरा रहा है किम? मिसाइलों के ताजा परीक्षणों की पुष्टि की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/18121921/The-Week-That-Was-In-_AHUJ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
North Korea: आधुनिक हथियारों के निर्माण को और बढ़ावा देकर महाशक्तियों को डरा रहा है किम? मिसाइलों के ताजा परीक्षणों की पुष्टि की
ABP News
North Korea: तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने हथियार प्रणाली का निर्माण करने वाले कारखाने का दौरा किया. 2022 में उत्तर कोरिया के 6 हथियारों के लगातार परीक्षणों के बाद तनाव बढ़ा है.
North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण करने में जुटा हुआ है. इस महीने छठी बार मिसाइल परीक्षण (Missile Test) किया गया है जिसकी अब उत्तर कोरिया ने पुष्टि भी कर दी है. तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश में युद्ध सामग्री से संबधित कारखानों का दौरा भी किया है और उत्तर कोरिया के नवीनतम हथियारों के परीक्षण की पुष्टि की है. इस महीने अकेले उत्तर कोरिया ने सामरिक निर्देशित मिसाइलों (Tactical Guided Missiles), दो हाइपरसोनिक मिसाइलों (Hypersonic Missiles) का परीक्षण किया है.
उत्तर कोरिया ने हथियारों के ताजा परीक्षणों की पुष्टि की
More Related News