Norovirus: क्या है नई आफत नोरोवायरस? जानिए कारण, लक्षण और इससे बचने के उपाय
ABP News
कोविड प्रभावित ब्रिटेन नोरोवायरस के प्रकोप से निपट रहा है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने चेतावनी भी जारी की है. उसे आशंका है कि नोरोवायरस के अधिकत मामले शैक्षणिक संस्थानों, विशेषकर नर्सरी में पाए गए हैं.
कोविड-19 महामारी से जूझने के करीब दो साल बाद, ब्रिटेन में एक नए वायरस का प्रकोप दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मई से इंग्लैंड में 154 नोरोवायरस के मामले सामने आए हैं. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड का कहना है कि छोटे बच्चों के प्रभावित होने के बाद सभी उम्र के लोगों में संक्रमण की बढ़ोतरी हुई है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने नोरोवायरस के प्रकोप पर चेतावनी भी जारी की है. उसे आशंका है कि नोरोवायरस के ज्यादातर मामले शैक्षणिक संस्थानों, विशेषकर नर्सरी और बच्चों की देखभाल के केंद्रों में पाए गए हैं. क्या है नोरोवायरस?सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, नोरोवायरस संक्रामक संक्रमण है. ये डायरिया, उल्टी, मतली और पेट दर्द की वजह बनता है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने कहा, "संक्रमित लोगों या दूषित सतह के संपर्क में आने से ये आसानी से फैल सकता है लेकिन संक्रमित लोगों में से मात्र कुछ ही दूसरे शख्स को बीमार कर सकते हैं." पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने उसे 'विंटर वोमिटिंग बग' बताया है और आम तौर से सर्दी के महीनों में हमला करता है. अधिकतर संक्रमण की वजह बीमार लोगों के संपर्क या दूषित सतह या दूषित फूड या ड्रिंक का सेवन होता है. नोरोवायरस बहुत संक्रामक है और उल्टी, डायरिया का कारण बनता है, हालांकि ये आम तौर से कुछ दिनों में खत्म हो जाता है. सीडीसी के मुताबिक, इस संक्रामक वायरस से संक्रमित होने वाले लोग संक्रमण होने के 1-3 दिनों के अंदर ठीक हो जाते हैं.More Related News