
Nora Fatehi Zaalima Song Teaser: फिर दिखी Nora Fatehi के बेली डांस की झलक, इस बार राजस्थानी अंदाज में लगाए ठुमके
ABP News
नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर फिल्माया गया जालिमा कोका कोला (Zaalima Coca Cola Song Teaser) का टीजर सामने आया है जिसमें नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर अपने बेली डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगीं.
Nora Fatehi New Song: नोरा फतेही (Nora fatehi) अपनी अपकमिंग फिल्म भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj – The Pride of India) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में भुज का ट्रेलर (Bhuj Trailer) सामने आया था जिसके बाद अब फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं. आज नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर फिल्माया गया जालिमा कोका कोला (Zaalima Coca Cola Song Teaser) का टीजर सामने आया है जिसमें नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर अपने बेली डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगीं. गाने को दिया गया है राजस्थानी टचनोरा फतेही का जालिमा कोका कोला की झलक आज दिखाई गई है जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जो टीज़र सामने आया है उसमें नोरा ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. हालांकि टीजर में थोड़ी सी ही झलक दिखाई गई है और इसमें नोरा बेली डांस करती दिख रही हैं वो भी तबले की थाप पर. फिलहाल पूरा गाना रिलीज नहीं किया गया है. अभी केवल टीज़र ही सामने आया है.More Related News