![Nora Fatehi Video: बार्बी गर्ल बनकर पोज़ देते-देते अचानक थिरकने लगीं नोरा फतेही, फैंस को पसंद आया मस्तमौला अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/3931869094082ad2dca5c33bba23061e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nora Fatehi Video: बार्बी गर्ल बनकर पोज़ देते-देते अचानक थिरकने लगीं नोरा फतेही, फैंस को पसंद आया मस्तमौला अंदाज
ABP News
Nora Fatehi Latest Dance Video: ऑफ शोल्डर रफल्स वाली ड्रेस और पर्पल बाल लगाई नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लुक बिल्कुल अलग नज़र आता है.
Nora Fatehi Dance: बॉलीवुड की डांसिंग दीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनके एक से बढ़कर एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में नोरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बार्बी गर्ल के गेटअप में नजर आ रही हैं. ऑफ शोल्डर रफल्स वाली ड्रेस और पर्पल बाल लगाई नोरा का लुक बिल्कुल अलग नजर आता है.
वह वीडियो में पोज देती नजर आती हैं लेकिन अचानक ही उन्हें मस्ती सूझती है और वो इंग्लिश गाने पर डांस करने लग जाती हैं. नोरा अपने डांस मूव्स को काफी एन्जॉय करती हैं और उनका मस्तमौला अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. आपको बता दें कि नोरा पिछले दिनों अपने गाने कुसू कुसू की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं.