![Nora Fatehi Video: 'डांस मेरी रानी' के शूट पर नोरा फतेही के साथ क्या हुआ? स्ट्रेचर पर उठाकर लाए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/953f1d6dd2727383fbfa482d78b05c75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nora Fatehi Video: 'डांस मेरी रानी' के शूट पर नोरा फतेही के साथ क्या हुआ? स्ट्रेचर पर उठाकर लाए लोग
ABP News
Nora Fatehi on Stretcher: नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ डांस मेरी रानी गाने की शूट पर ऐसा क्या हो गया है कि डांसिंग स्टार स्ट्रेचर पर लेटी दिख रही हैं.
Nora Fatehi Dance Meri Rani Video: बॉलीवुड की डांसिंग स्टार नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) स्ट्रेचर पर लेटी दिख रही हैं. नोरा (Nora Fatehi) को कुछ लोग स्ट्रेचर पर उठाकर ला रहे हैं. उनका स्ट्रेचर पर लेटा वीडियो गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया गाने डांस मेरी रानी की शूटिंग चल रही है जिस दौरान का यह वीडियो है. नोरा का ऐसा वीडियो वायरल होने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं.
चलिए, नोरा फतेही के फैंस की चिंता दूर कर देते हैं. जी हां... नोरा फतेही को कुछ हुआ नहीं है. वह वीडियो में स्ट्रेचर पर इसलिए दिख रही हैं क्योंकि उन्होंने जलपरी का कॉस्टयूम पहना है जिसके कारण उनके पैर बंधे हैं. नोरा फतेही को उन्हीं के टीम के लोग स्ट्रेचर पर लाकर पानी में उतार रहे हैं जिससे गाने की शूटिंग की जा सके. नोरा फतेही का यह वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. नोरा फतेही का स्ट्रेचर पर लेटा वीडियो पंजाबी मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने भी शेयर किया है. गुरु रंधावा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह इतना आसान नहीं है, घर पर ट्राई न करें.'