
Nora Fatehi Style: ब्लू लेदर आउटफिट, राउंड ईयरिंग ...नोरा फतेही ने फिर दिखाया स्टाइलिश लुक, जानें इस शानदार ड्रेस का मार्केट प्राइस
ABP News
Nora Fatehi: नोरा फतेही का एक बार फिर स्टाइलिश लुक सामने आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Nora Fatehi Photos: डांस और खूबसूरती के अलावा नोरा फतेही (Nora Fatehi) अगर किसी बात के लिए सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं तो वो है उनका बेहतरीन और शानदार स्टाइल. नोरा का स्टाइल हमेशा सुर्खियां बटोरता है और चर्चाओं में बना रहता है. बस देर होती है नोरा के घर से निकलने की और नोरा घर से निकलते ही छा जाती हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर अपने उसी स्टाइल को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वो वाकई बेहद खूबसूरत लग रही हैं, ब्लू लेदर आउटफिट में दिखीं नोरा फतेहीब्लू लेदर आउटफिट, खुले बाल, वाइड राउंड ईयरिंग, रेड डार्क लिप शेड....नोरा का ये स्टाइल देख आज फैंस दंग है. नोरा ने इस फोटोशूट के लिए काफी स्टाइलिश पोज भी दिए हैं जिनमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं.More Related News