![Nora Fatehi Struggle: जब नोरा फतेही का छलका था दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर की बातें ऐसी चुभीं कि एक्ट्रेस ने बना लिया था इंडिया छोड़ने का मन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/5e7afe82087439c18366cdaa570d0b81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nora Fatehi Struggle: जब नोरा फतेही का छलका था दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर की बातें ऐसी चुभीं कि एक्ट्रेस ने बना लिया था इंडिया छोड़ने का मन!
ABP News
Nora Fatehi Struggle Story: नोरा फतेही (Nora Fatehi) की मानें तो उस कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें टैलेंटलेस तक कह दिया था, यह सब बातें सुन उन्हें रोना आ गया था.
Nora Fatehi Struggling Days: बॉलीवुड की चोटी की डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब भारत आई थीं तब वो इस देश के बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं. ना ही नोरा को फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ ख़ास जानकारी थी. हाल ही में नोरा ने शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री और ख़ासकर एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ जुड़ा अपना अनुभव साझा किया है. नोरा ने बताया है कि इस कास्टिंग डायरेक्टर का व्यवहार इतना ज्यादा खराब था कि उन्होंने अपना बोरिया बिस्तर पैक करके देश छोड़ने तक का मन बना लिया था.
नोरा के साथ असल में क्या हुआ था इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था. नोरा के अनुसार, इस महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने फ़ोन करके उन्हें अपने घर बुलाया था. यह बात तब की है जब उन्हें भारत आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था.