![Nora fatehi Dance Meri Rani: नोरा फतेही के लिए आसान नहीं था गाने में जलपरी बनना, शूटिंग के दौरान हो गई थी बुरी हालत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/697653d0c3e543edbd72749cafcb6e52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nora fatehi Dance Meri Rani: नोरा फतेही के लिए आसान नहीं था गाने में जलपरी बनना, शूटिंग के दौरान हो गई थी बुरी हालत!
ABP News
डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) जलपरी बनकर हर किसी को अपने डांस से लुभाती हुईं नजर आ रही हैं, लेकिन नोरा के लिए इस गाने में जलपरी बनना इतना आसान नहीं था.
Making of Dance Meri Rani Song: 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) गाना जबरदस्त धमाल कर रहा है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का साथ एक बार फिर इनके फैंस को पसंद आया है. इस गाने से नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भी जबरदस्त वापसी की है उनके फैंस उनके जानदार डांस को काफी समय से मिस कर रहे थे. गाने में नोरा जलपरी बनकर हर किसी को अपने डांस से लुभाती हुईं नजर आ रही हैं, लेकिन नोरा के लिए इस गाने में जलपरी बनना इतना आसान नहीं था. बल्कि इसके लिए नोरा को काफी मुश्किल उठानी पड़ी. और नोरा की हो गई थी बुरी हालत.
नोरा ने गाने में जलपरी का आउटफिट पहना है जिसे पहनना और इसे संभालना इतना आसान नहीं था. नोरा ने जब इस ड्रेस को पहना तो उन्हें मुश्किल से शूटिंग लोकेशन पर ले जाया गया. इसके लिए स्ट्रैचर का इस्तेमाल तक करना पड़ा. नोरा को पहले नाव में बैठाया गया और फिर उन्हें स्ट्रैचर पर लेटाकर शूटिंग लोकेशल तक लाया गया और ऐसा करने में कास्ट और क्रू दोनों के ही पसीने छूट गए. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुद इस गाने की शूटिंग के दौरान आई दिक्कतों के बारे में बताया है.