![Nora Fatehi ने Guru Randhawa संग शेयर की तस्वीर, समंदर किनारे आए नजर, आखिर क्या है माजरा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/038be81df6be417e64f04a5ec298c4df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nora Fatehi ने Guru Randhawa संग शेयर की तस्वीर, समंदर किनारे आए नजर, आखिर क्या है माजरा?
ABP News
Nora Fatehi and Guru Randhawa: हाल ही में नोरा फतेही और गुरु रंधावा की डेटिंग की खबरें जोरों पर थीं. अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने गुरु रंधावा (Guru Randhawa) संग अपनी तस्वीर शेयर कर दी है.
Nora Fatehi and Guru Randhawa will back with dance meri rani: 2020 में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए था. दोनों का गाना नाच मेरी रानी (Nach Meri Rani) रिलीज हुआ और लोगों के सिर चढ़कर बोला. इस गाने ने खूब धूम मचाई और देखते ही देखते ये गाना ये उस साल सबसे ज्यादा सुने गए गानों की लिस्ट में शुमार हो गया. अब एक बार फिर ये जोड़ी साथ में धमाल करने आने वाली है. नोरा फतेही और गुरु रंधावा नाच मेरी रानी के बाद अब डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) लेकर आ रहे हैं. जिसकी रिलीज डेट अब अनाउंस कर दी गई है.
डांस मेरी रानी से मचाएंगे धमालनोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर अपने लुक को रिवील कर दिया है और बताया है कि जल्द ही वो गुरु रंधावा के साथ डांस मेरी रानी लेकर आ रही हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि ये गाना 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है.