
Nora Fatehi ने कॉपी की Madhuri Dixit की अदाएं, इस अदाज़ में कहा- हैप्पी बर्थडे
ABP News
15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्मदिन था और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें अपने अपने अंदाज से विश किया. वहीं नोरा ने भी एक वीडियो शेयर कर उन्हें इस अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा.
ऐसा कौन है जो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के डांस का दीवाना न हो. उनकी अदाएं, उनके ठुमके और उनके लटके झटकों की तो दुनिया कायल हैं. इस लिस्ट में आम फैंस ही नहीं बल्कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसी शानदार और दमदार डांसर भी शामिल हैं. नोरा खुद ये कुबूल कर चुकी हैं कि वो माधुरी की बहुत बड़ी बड़ी फैन हैं और बचपन से उनके गानों पर डांस करती आ रही हैं. लिहाज़ा माधुरी के जन्मदिन के मौके पर भी नोरा ने उन्हें विश किया वो भी खास अंदाज में. नोरा ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह माधुरी की अदाएं कॉपी करती नज़र आ रही हैं. नोरा ने इस तरह विश किया हैप्पी बर्थडेMore Related News