Nora Fatehi और टैरेंस का ये डांस देख लोगों ने भर ली थी आहें...यकीन नहीं? ख़ुद देख लें वीडियो
ABP News
Nora Fatehi Terence Lewis Dance Video : नोरा फतेही आज अपने डांस के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. आज की तारीख में हर कोई नोरा के साथ थिरकना चाहता है.
Nora Fatehi Terence Lewis Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज अपने डांस के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अगर हम ये कहें कि आज की तारीख में हर कोई नोरा के साथ थिरकना चाहता है तो शायद गलत नहीं होगा. नोरा अक्सर ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने डांस के जलवे दिखाती रहती हैं.
वैसे नोरा अब तक कई बड़े स्टार्स के साथ डांस कर चुकी हैं और उन्हें डांस में टक्कर दे चुकी हैं. उन बड़े स्टार्स में एक हैं मशहूर कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस. अपनी ऊंगलियों पर सबको नचाने वाले टैरेंस खुद नोरा के डांस के दीवाने हैं और ये बात वो कई बार जाहिर कर चुके हैं.
More Related News