
Nokia ने मचाया तहलका! ला रहा है अब तक का अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
Zee News
लीक हुई खबरों की मानें तो नोकिया एक 5G स्मार्टफोन पर कम कर रहा है जिसका नाम है Nokia G50. आइए देखें कि इसके फीचर्स और कीमत क्या हो सकती है...
नई दिल्ली. हम तकनीक के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. नॉर्मल वॉयस कॉलिंग से इंटरनेट की तरफ आए, फिर 2G, 3G, 4G और अब 5G. हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी तकनीक के विकास को अपनाने में लगी हई है. नोकिया भी उन कंपनियों में से एक है. विश्व की सबसे पुरानी फोन निर्माता कंपनियों में से एक, नोकिया ने भी अपने प्रोडक्ट्स को समय के साथ बदलने और ढालने की कोशिश करी है. अब 5G के इस दौर में नोकिया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लेकर आ सकता है. लीक्ड समाचारों में Nokia G50 का जिक्र हुआ है. आइए कुछ और जानकारी प्राप्त करते हैं... हमने ये पहले देखा था कि नोकिया के इस 5G की सुविधा वाले स्मार्टफोन ने TENAA सर्टिफिकेशन पास कर लिया था. अब इस स्मार्टफोन को GeekBench के पोर्टल पर देखा गया है. इस लिस्टिंग में नोकिया जी50 के कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं.More Related News