
Noida News: 7 लाख रुपये लेकर परीक्षा देने वाले सॉल्वर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
ABP News
नोएडा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन परीक्षाओं में अपने सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाते थे. जिसके बदले में वे परीक्षार्थियो से 5 से 7 लाख रुपये वसूलते थे.
Noida News: नोएडा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन परीक्षाओं में अपने सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाते थे. जिसके बदले में वे परीक्षार्थियो से 5 से 7 लाख रुपये वसूलते थे. फिलहाल इस गैंग का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई हैं. नोएडा पुलिस ने इस गैंग के बारे में खुलासा करते हुए दावा किया कि ये गैंग 12 से 15 अभ्यार्थियों की परीक्षा दिलाकर उन्हें पास करा चुका है.
मास्टरमाइंड फरारकुमार रणविजय सिंह ( एडीसीपी नोएडा) ने बताया कि नोएडा पुलिस ने जिस सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया वे सभी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. ये लोग ऑनलाइन परीक्षाओं में अभ्यार्थी की जगह अपने साल्वर बिठाकर परीक्षा दिलाते थे और इसके बदले में 5 से 7 लाख रुपये परीक्षार्थी से वसूलते थे.गिरफ्तार आरोपियों में जसवीर, ललित, रोहित, आकाश और अनिल शामिल है. जिनका मास्टरमाइंड हर्षित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य आरोपी भी सलाखों के पीछे होगा.