
Noida News: नोएडा में पार्किंग माफियाओं पर लगेगी लगाम, ऐप के जरिए पार्किंग स्पेस की होगी बुकिंग
ABP News
Parking Through App Now: नोएडा में अब पार्किंग स्पेस की बुकिंग ऐप के जरिए होगी. इस ऐप की मदद से पार्किंग माफियाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी.
Noida News: पार्किंग माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण एक ऐप लाया है, जिसके तहत पार्किंग स्पेस की बुकिंग हो सकेगी. यह ऐप नोएडा के सभी पार्किंग स्पेस के लिए काम करेगा और प्राधिकरण जल्द ही इसके लिए एक पार्किंग बुकिंग सिस्टम ऐप विकसित कर रही है. इस ऐप की मदद से पार्किंग माफियाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी, इसके साथ ही अवैध पार्किंग जो होती है उसकी समस्या से निजात भी पाया जा सकेगा और पार्किंग के नाम पर जो राजस्व चोरी की जाती है उस पर भी रोक लग सकेगी.
कैसे काम करेगा ऐप
More Related News