Noida News: कोरोना के मामले बढ़ते ही नोएडा में पाबंदियां, जानें मॉल और रेस्टोरेंट को लेकर क्या है नई गाइडलाइन
ABP News
गौतमबुद्धनगर में भी कोरोना संकट को देखते हुए तमाम नई पाबंदियां आज से लागू हो जाएंगी. इनके तहत आज से रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और मॉल को केवल 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति है.
Noida News: देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गंभीर हालात को देखते हुए प्रदेश के तमाम जिलों में एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में नोएडा (Noida) जिला प्रशासन द्वारा भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. इनके तहत जिला प्रशासन ने रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और मॉल को केवल 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी है. वहीं जिम और स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है. वहीं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने लोगों से अपील की है कि गैर-जरूरी यात्रा न करें और बेहद जरूरी हो तभी घर से निकलें.
गौतमबुद्धनगर में बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या हुई 1100 से ज्यादा