Noida International Airport Bhoomi Pujan Live: जेवर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास
ABP News
Noida International Airport: पीएम मोदी यूपी को एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफा देंगे. दोपहर 1 बजे के करीब जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Noida International Airport Bhoomi Pujan Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. इस एयरपोर्ट के बनने से विकास को और नए पंख लगेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में होने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा होगा. जेवर एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां और सर्विस सेक्टर का बड़ा केंद्र बनेगा.
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1,334 हेक्टयर (करीब 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है. ग्लोबल टेंडर के जरिये एटरपोर्ट निर्माण का कार्य स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को दिया गया है. प्रदेश अगले तीन वर्षो के अंदर देश के सबसे प्रमुख विमानन केंद्र के तौर पर स्थापित हो जाएगा. उस समय तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का आधुनिकतम ग्रीनफील्ड (नया बनने वाला) एयरपोर्ट होगा. इसके अलावा राज्य में उस समय तक 16 अन्य एयरपोर्ट परिचालन में होंगे. एक तरह से यह देश में हवाई मार्गो से सबसे ज्यादा कनेक्टेड रहने वाला राज्य होगा.