![Noida International Airport: देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को कैसे किया जाएगा तैयार? पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/0b0bea870500e2c1d3f27e53a60bb5ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Noida International Airport: देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को कैसे किया जाएगा तैयार? पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास
ABP News
Noida International Airport: हवाई अड्डे का विकास कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए विमानन क्षेत्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के मुताबिक है.
Noida International Airport: उत्तर प्रदेश, भारत में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एकमात्र राज्य बनने की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) की आधारशिला रखेंगे. हवाई अड्डे का विकास कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए विमानन क्षेत्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के मुताबिक है. कुशीनगर हवाई अड्डे और अयोध्या में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित कई नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के विकास का गवाह यही उत्तर प्रदेश बन रहा है.
जेवर एयरपोर्ट, दिल्ली एनसीआर में बनने वाला दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. यह आईजीआई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा. ये रणनीतिक रूप से ऐसी जगह स्थित है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी क्षेत्रों सहित आसपास के शहरों के लोगों की लिए बड़ी सहूलियत देगा.