
Noida Encounter: पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, कार में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट
ABP News
नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल भी हुए हैं. बदमाशों के पास से हथियार बरामद किया गया है.
Encounter in Noida: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा में पुलिस (Noida Police) और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग भी हुई. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा में कुछ दिनों से कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने की कई वारदातें हो रही थी. उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई थी.
रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सूचना के आधार पर एक कार को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन कार में सवार बदमाश भागने लगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया. कार में सवार बदमाशों ने नीचे उतर कर पुलिस पार्टी पर गोली चलानी शुरू कर दी और वहां से भागने लगे.