![Noida Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री ने किया टीकाकरण का शुभारंभ, कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/8e61f52a6fd0a745b0e1f847aed4b3be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Noida Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री ने किया टीकाकरण का शुभारंभ, कही बड़ी बात
ABP News
नोएडा में टीकाकरण के कार्य का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाए ताकि इस महामारी से उन्हें बचाया जा सके.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के कार्य का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया. नोएडा में 18 बूथ बनाए गए हैं जिसमें प्रतिदिन 3000 लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. एबीपी गंगा से खास बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है. ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण का है लक्ष्यउत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने इंदिरा गांधी कला केंद्र में बने टीकाकरण बूथ का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना. मंत्री ने लोगों से ये भी पूछा कि उन्हें टीकाकरण में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाए ताकि इस महामारी से उन्हें बचाया जा सके.More Related News