![Noida पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/8bcf9b62b1716817e45a9c189713ed09_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Noida पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
ABP News
नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नोएडा पुलिस ने दो शॉर्प शटरों के बीच बुधवार को अंडरपास के हुए मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Noida Police Action: यूपी के नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नोएडा पुलिस ने दो शॉर्प शूटरों के बीच बुधवार को अंडरपास के हुए मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गोली लगने के बाद 50 हजार और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया. इस मुठभेड़ में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट और मर्डर के कोशिश जैसे मामले में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाश गिरफ्तारनोएडा में पकड़े गए बदमाशों को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की एक बाइक पर सवार होकर दो शॉर्प शूटर चूहड़पुर अंडरपास के पास जाने वाले है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी. जब पुलिस ने उस बाइक को रोकने का प्रयास किया तब बाइक सवारों ने उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस एनकाउंटर के दौरान बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत समेत तीन पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रुफ जैकेट में जा लगी. हालांकि पुलिस को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कोई भी पुलिसकर्मी जख्मी नहीं हुए.