![Noida: कंपनी में डकैती करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, फरार आरोपियों की हुई पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/adb308e45bdaf1a8146a42be3d79b686_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Noida: कंपनी में डकैती करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, फरार आरोपियों की हुई पहचान
ABP News
Noida News: नोएडा में एक कंपनी में डकैती के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
Four Accused Arrested in Noida: नोएडा की एक कंपनी में हुई डकैती (Dacoity) के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस (UP Police) ने मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने धातु की मूर्तियां, कैश और कार बरामद की है. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. अधिकारी ने बताया कि फेस-2 पुलिस से मिली सूचना के आधार पर पुलिस सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन की तरफ चेकिंग कर रही थी. तभी नाला रोड पर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम आरिफ, मो. फिरदोस, कपिल और मोसीन है. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए 50 हजार रुपये कैश, धातु की चार मूर्तियां, तिजोरी और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है.More Related News