Nobel Prize in Physics 2021: भौतिकी के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार का हुआ एलान
ABP News
Nobel Prize in Physics 2021: द रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस की तरफ से उन्हें यह पुरस्कार जटिल भौतिक प्रणालियों की हमारी समझ में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया है.
Nobel Prize in Physics 2021: इस साल का प्रतिष्ठित भौतिकी के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार स्यूकुरो मानेबे, क्लॉस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसिक को दिया गया है. द रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस की तरफ से उन्हें यह पुरस्कार जलवायु और जटिल भौतिक प्रणालियों में खोजों के लिए तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है.
इस पुरस्कार का मकसद नए आविष्कारों के सम्मानित करना है. गौरतलब है कि पिछले साल भौतिक के क्षेत्र में यह नोबेल पुरस्कार अमेरिकी साइंटिस्ट आंड्रेया घेज, ब्रिटेन के रोजर पेनरोज के साथ जर्मनी के रिनार्ड गेनजेल को संयुक्त रूप से दिया गया था. इन सभी को ब्लैक होल्स पर शोध के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.