![Nobel Prize: डेविड कार्ट, जोशुआ डी और गुइडो इंबेंस को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-10%2F5fd00547-b6b2-46a5-bc39-be78b160f22a%2FFBaU44KVQAA8Yu8.png?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
Nobel Prize: डेविड कार्ट, जोशुआ डी और गुइडो इंबेंस को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल
The Quint
Nobel Prize 2021| अर्थशास्त्र के नोबेल प्राइस का आधा हिस्सा डेविड कार्ट को दिया गया, जबकि बाकी का आधा दो अन्य लोगों को मिला, The 2021 Nobel Prize in Economics David Card for his contribution in labour Economics
इकनॉमिक्स के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize 2021) का ऐलान कर दिया गया है. इस अवॉर्ड को कुल चार लोगों में बांटा गया है. नोबेल अवॉर्ड का पहला आधा हिस्सा डेविड कार्ड को दिया गया है, वहीं दूसरा हिस्सा जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो W इंबेंस को मिला है.ADVERTISEMENTअर्थशास्त्र में अहम योगदान के लिए अवॉर्डडेविड कार्ड को लेबर इकनॉमिक्स में उनके अहम योगदान को लेकर ये नोबेल पुरस्कार दिया गया है. जबकि जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गोइडो इंबेंस को एनालिसिसि ऑफ कैजुअल रिलेशनशिप के लिए संयुक्त रूप से नोबेल अवॉर्ड दिया गया है.Published: 11 Oct 2021, 4:12 PM IST...