No Means No: 'नो मीन्स नो' के टीजर को मिले लाखों व्यूज, शाहरुख सहित इन सितारों ने भी सराहा
NDTV India
No Means No: फिल्म के डायरेक्टर विकाश वर्मा ने बताया कि इस टीजर के साथ फिल्म के पोस्टर के ग्रैंड लॉन्च की भी तैयारी थी पर कोरोना की वजह से इसके पोस्टर को कुछ समय बाद रिलीज किया जाएगा.
No Means No: साल 2021 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक धमाकेदार ऐक्शन हीरो ध्रुव वर्मा की बेहद चर्चित इंडो-पोलिश फिल्म 'नो मीन्स नो' का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. साथ ही इस फिल्म का पौस्टर भी बहुत चर्चा में है, जिसको डिजाइन किया है नबील अब्बास ने जिन्होंने इसके पहले ‘जोधा अकबर' और कई बड़े बजट की मल्टी-स्टारर फिल्मों के पोस्टर बनाए थे. फिल्म के डायरेक्टर विकाश वर्मा ने बताया कि इस टीजर के साथ फिल्म के पोस्टर के ग्रैंड लॉन्च की भी तैयारी थी पर कोरोना की वजह से इसके पोस्टर को कुछ समय बाद रिलीज किया जाएगा. इसके पोस्टर को खास तौर पर पोलैंड में बनाया गया था.More Related News