NMSRB Meeting: कोस्ट गार्ड डीजी ने कहा- मुंबई हमले के बाद राज्यों के साथ 300 से ज्यादा तटीय सुरक्षा का किया गया अभ्यास
ABP News
National Maritime Search and Rescue Board Meeting: ICG हर छह महीने में तटीय राज्यों में से एक के साथ इस तरह का सुरक्षा अभ्यास करता है.
NMSRB Meeting: 19वीं नेशनल मेरीटाइम सर्च एंड रेस्क्यू बोर्ड ( National Maritime Search and Rescue Board ) की आज मीटिंग थी. इस मीटिंग में कोस्ट गार्ड के डीजी सहित शिपिंग सेक्रेटरी और मछली पालन सचिव सहित समंदर से जुड़ी एजेंसियों ने हिस्सा लिया. मीटिंग के बाद कोस्ट गार्ड डीजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीटिंग में हमने मुंबई हमले जैसी घटनाओं को रोकने के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि भारत की मेरीटाइम सिक्योरिटी को कैसे बेहतर किया गया है. हमने डिस्कस किया कि तब से अब तक भारत की समुद्री सुरक्षा कितनी मजबूत हुई है.
बता दें कल 26/11 के मुंबई आतंकी हमले की 13वीं बरसी है. इस मौके पर ICG के DG नटराजन ने गुरुवार को कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद राज्य के अधिकारियों के साथ 300 से अधिक तटीय सुरक्षा अभ्यास किए गए हैं.