NMCH में MBBS के छात्रों का हंगामा, रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी सेवा किया ठप, इस बात से हैं नाराज
ABP News
मेडिकल छात्रों का कहना था कि इस संबंध में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति से कई बार मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मेडिकल छात्रों से मिलने से इंकार कर दिया है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी अनुसार 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा. फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 120 छात्रों में 41 छात्रों को फेल कर दिए जाने से नाराज मेडिकल छात्रों ने अस्पताल के इमरजेंसी के गेट के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. छात्रों के हंगामे से चरमराई स्वास्थ व्यवस्थाMore Related News