Nitish Govt Ministers Taking Pension: नीतीश सरकार के दो मंत्री बिहार सरकार से सैलेरी के अलावा संसद से ले रहे पेंशन, जानिए कैसे
ABP News
Nitish Govt Ministers Taking Pension: बिहार के जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट शिवप्रकाश राय ने इस संबंध में केंद्र सरकार से जानकारी मांगी थी जिसके बाद आरटीआई (RTI) से यह खुलासा हुआ है.
Nitish Govt Ministers Taking Pension: बिहार में नीतीश सरकार के दो मंत्री ऐसे हैं, जिन्हें राज्य सरकार से सैलेरी तो मिल ही रही है, साथ ही संसद से पेंशन भी मिल रही है. ये जानकारी आईटीआई में सामने आई है. दरअसल, बिहार के कई ऐसे नेता हैं जो कभी संसद के सदस्य रहे हैं और अब पूर्व सदस्य के तौर पर पेंशन ले रहे हैं. इनमें नीतीश सरकार के दो मंत्रियों का नाम भी शामिल है. ये मंत्री हैं- खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन.
बिहार के आरटीआई एक्टिविस्ट शिवप्रकाश राय ने इस संबंध में केंद्र सरकार से जानकारी मांगी थी जिसके बाद 12 अक्टूबर 2021 को सामने आई इस लिस्ट में बिहार सरकार के दो मंत्रियों के नाम पेंशन पाने वालों की लिस्ट में हैं. जनक राम और शाहनवाज हुसैन के अलावा बिहार विधान परिषद के वर्तमान सदस्य डॉ संजय पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा को भी पेंशन मिल रही हैं, जो लोकसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं.