
Nitish Cabinet Meeting: लालू यादव के वादे को पूरा करेंगे CM नीतीश! 25 सालों से लंबित पुल निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
ABP News
जेडीयू सांसद ने कहा, ' हम समझते हैं कि जिस क्रमबद्ध तरीके से इस बार बात बढ़ रही है, पुल का निर्माण अब जल्द ही शुरू हो जाएगा. राशि आने पर जिला पदाधिकारी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करेंगे.'
सहरसा: नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 25 सालों से लंबित सहरसा के बंगाली बाजार ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति मिलने से जिले की जनता में खुशी की लहर है. कैबिनेट से पुल निर्माण को मंजूरी और सहरसा को नगर परिषद से नगर निगम में बदलने की स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को मधेपुरा के जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन सहरसा वासियों के लिए खुशहाली का दिन है. जिले में 1996-1997 (लालू शासनकाल) में आरओबी निर्माण की स्वीकृति हुई थी. लेकिन उस पर ग्रहण लगा हुआ था. कई बार प्रयास भी हुआ लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका.
नए सिरे से डीपीआर तैयार हुआ