Nitin Gadkari on Vehicles Horn: हॉर्न और सायरन की बदलेगी आवाज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बना रहे हैं ये योजना
ABP News
Nitin Gadkari on Vehicles Horn: हॉर्न की चुभने वाली आवाज से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कानून बनाने की योजना बना रहे हैं.
Nitin Gadkari on Vehicles Horn: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं जिसमें गाड़ियों के हॉर्न में सिर्फ इंडियन म्यूजिक का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सायरन का भी अध्ययन कर रहे हैं, इसकी जगह ऑल इंडिया रेडियो पर बजाए जाने वाले मधुर धुन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
नासिक में राजमार्ग उद्घाटन समारोह में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि उन्होंने लाल बत्ती बंद कर दी है. अब मैं इन सायरन को भी खत्म करना चाहता हूं. एम्बुलेंस और पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का अध्ययन किया जा रहा है.