NITI Aayog की रिपोर्ट में दावा- देश में कम-से-कम 40 करोड़ लोगों के पास स्वास्थ्य के लिए कोई वित्तीय सुरक्षा नहीं
ABP News
NITI Aayog on Financial Security: नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार देश की 40 करोड़ आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा के रूप में कोई वित्तीय सुरक्षा नहीं है.
NITI Aayog on Financial Security: सस्ते स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के अभाव में देश की कम से कम 30 प्रतिशत आबादी यानी 40 करोड़ व्यक्तियों के पास बीमा के रूप में कोई वित्तीय सुरक्षा नहीं हैं. नीति आयोग की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. 'हेल्थ इंश्योरेंस फॉर इंडियाज मिसिंग मिडल' शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य बीमा दायरे का विस्तार सार्वभौमिक स्वास्थ्य दायरा (यूएचसी) प्राप्त करने के भारत के प्रयास में एक आवश्यक कदम है.
40 करोड़ व्यक्ति वित्तीय सुरक्षा से वंचित
More Related News