Nisha rawal के दोस्तों ने शेयर की उनकी चौंका देने वाली तस्वीर, लिखा- अब चुप्पी तोड़ने का समय है
ABP News
टैरो कार्ड रीडर मुनिशा खतवानी और डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीवी एक्टर करण मेहरा की पत्नी निशा रावल की एक चौंका देने वाली तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि करण ने ही निशा के साथ ऐसा किया है और अब वह इस कठिन समय में निशा रावल के साथ खड़ी हैं. उन्होंने लिखा, 'अब चुप्पी तोड़ने का समय है, जागने का समय है.'
टैरो कार्ड रीडर मुनिशा खतवानी और डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीवी एक्टर करण मेहरा की पत्नी निशा रावल की एक चौंका देने वाली तस्वीर शेयर की है. मुनिशा और रोहित एक्टर की पत्नी के करीबी दोस्त हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें निशा के सिर में चोट लगी है और माथे से ठुड्डी तक खून बह रहा है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें कहा गया कि अब चुप्पी तोड़ने और बोलने का समय है. मुनीशा ने अपने पोस्ट में उल्लेख किया कि सालों से यह जानने के बावजूद उन्हें इसके बारे में चुप रहने के लिए कहा गया था. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि करण ने ही निशा के साथ ऐसा किया है और अब वह इस कठिन समय में निशा रावल के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "यह चुप्पी तोड़ने का समय है, जागने का समय है. कभी भी किसी बुक को कवर से नहीं आंकें. मुझे चुप रहने के लिए कहा गया था. मैं अब चुप नहीं रह सकती. निशा, हम सब आपके साथ हैं."More Related News