Nirjala Ekadashi 2022 Date: कब रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत, नोट कर लें तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत विधि
ABP News
Nirajala Ekadashi 2022: एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. साल भर में आने वाली 24 एकादशियों में सभी का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन कुछ एकादशी के व्रत ऐसे होते हैं, खास महत्व रखते हैं.
Nirajala Ekadashi 2022: शास्त्रों में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. साल भर में आने वाली 24 एकादशियों में सभी का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन कुछ एकादशी के व्रत ऐसे होते हैं, खास महत्व रखते हैं. इन्हीं में से एक है निर्जला एकादशी का व्रत. हिंदू कैलेंडर के तीसरे माह ज्येष्ठ माह में निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस माह में दिन बड़े होने लगते हैं इसलिए इन्हें ज्येष्ठ माह के नाम से जानते हैं.
इस माह का धार्मिक महत्व भी है. निर्जला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है. आइए जानते हैं इस बार निर्जला एकादशी कब है, पूजा मुहूर्त और महत्व के बारे में.