
Nirjala Ekadashi 2021: 21 जून को है एकादशी का सबसे कठिन व्रत, जानें निर्जला एकादशी व्रत से जुड़ी 10 प्रमुख बातें
ABP News
निर्जला एकादशी व्रत (Nirjala Ekadashi June 2021 Date) 21 जून सोमवार को है. एकादशी का ये व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है.ज्येष्ठ मास (Jyeshtha Month) की शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि निर्जला एकादशी कहा जाता है.एकादशी व्रत में भगवान विष्णु ( Lord Vishnu) की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
Nirjala Ekadashi June 2021: पंचांग के अनुसार 21 जून, सोमवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है. एकादशी तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया है. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ और उत्तम फल प्रदान करता है. निर्जला एकादशी व्रतहिंदू कैलेंडर के अनुसार एकादशी की तिथि एक माह में दो बार आती है. एक माह में दो पक्ष, कृष्ण और शुक्ल पक्ष होते हैं. प्रत्येक पक्ष में एक एकादशी की तिथि पड़ती है. इन एकादशी की तिथियों को अलग अलग नामों से जाना जाता है. ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है.More Related News