Nirjala Ekadashi 2021: जून की इस तारीख को रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत, जानें मुहूर्त, व्रत विधि और इसका महत्व
ABP News
Nirjala Ekadashi 2021: निर्जला एकादशी का व्रत निर्जल यानी बिना जल पीए ही किए जाता है. व्रत शुरू करने से लेकर व्रत पारण करने तक इस दिन जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं की जा सकती है. चलिए बताते हैं निर्जला एकादशी का मुहूर्त.
एकादशी व्रत को सर्वोपरि माना गया है. कहा जाता है कि मनुष्य को अपने जीवन में निर्जला एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए इससे मोक्ष की प्राप्ति तो होती ही है. साथ ही भगवान विष्णु की कृपा भी हासिल की जा सकती है. यूं तो महीने में दो बार एकादशी आती है और इस तरह साल में 24 बार एकादशी का व्रत होता है. इनमें कुछ एकादशी विशेष महत्व रखती हैं. और उन्हीं महत्वपूर्ण एकादशी में से एक हैं निर्जला एकादशी(Nirjala Ekadashi). जो हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में आती है. इस बार निर्जला एकादशी 21 जून को है. रखा जाता है निर्जल व्रतMore Related News