Nirbhaya Squad Guidelines: महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुंबई पुलिस ने जारी की 'निर्भया पथक' गाइडलाइन, जानें इसके बारे में
ABP News
Nirbhaya Squad Guidelines: मुंबई पुलिस ने निर्भया पथक (स्क्वॉड को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसमें, विशेष पुलिस बल, हर रीजन में नोडल अधिकारी और विशेष वाहन की तैनाती की बात कही गई है.
Nirbhaya Squad Guidelines: मुंबई के साकीनाका इलाके में हुए महिला के रेप और निर्मम हत्या की घटना के बाद मुंबई पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर हरकत में आई है. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने 11 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की थी, वही अब मुंबई पुलिस ने निर्भया पथक (स्क्वॉड को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइंस में, विशेष पुलिस बल, हर रीजन में नोडल अधिकारी और विशेष वाहन की तैनाती के साथ साथ खुफिया कैमरे के इस्तेमाल की ट्रेनिंग भी शामिल है. नई गाइडलाइंस में मुम्बई पुलिस ने इन बातों का जिक्र किया है:-More Related News