Nirbhaya Squad: गणतंत्र दिवस पर महिलाओं को CM उद्धव का तोहफा, लॉन्च किए 91 निर्भया स्क्वाड
ABP News
Nirbhaya Squad in Mumbai: सीएम उद्धव ठाकरे ने इस खास मौके पर 91 निर्भया दस्ते (Nirbhaya Squads) लॉन्च किए हैं. ये दस्ते खासतौर पर महिला सुरक्षा को लेकर काम करेंगे.
Nirbhaya Squad in Mumbai: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई की महिलाओं को एक खास सौगात दी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने इस खास मौके पर 91 निर्भया दस्ते (Nirbhaya Squads) लॉन्च किए हैं. ये दस्ते खासतौर पर महिला सुरक्षा को लेकर काम करेंगे. सीएम ने इस दौरान निर्भया स्क्वाड के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल भी मौजूद थे.
इस मौके पर राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि इन दस्तों में महिला व पुरुष दोनों को ही खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है. ये पूरे मुंबई में तैनात रहेंगे और 24*7 मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी. तत्काल सहायता के लिए 103 डायल कर सकते हैं.