![Nirav Modi के प्रत्यर्पण की अपील पर ब्रिटेन की कोर्ट में हुई सुनवाई, मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर दायर की थी याचिका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/03/03222131/nirav-modi21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nirav Modi के प्रत्यर्पण की अपील पर ब्रिटेन की कोर्ट में हुई सुनवाई, मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर दायर की थी याचिका
ABP News
Nirav Modi की ओर से लंदन की अदालत में मानसिक स्वास्थ्य को आधार बनाकर याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर ब्रिटेन की कोर्ट में सुनवाई हुई.
London में हाई कोर्ट ने दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) लोन घोटाला मामले में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना करने के लिए भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव मोदी की अपील पर सुनवाई हुई. लॉर्ड जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट-स्मिथ और जस्टिस रॉबर्ट जे ने रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई की अध्यक्षता करते हुए यह निर्धारित किया कि क्या प्रत्यर्पण के पक्ष में जिला जज सैम गूज़ी का फरवरी का फैसला हीरा व्यापारी की ओर से "आत्महत्या के उच्च खतरे" की अनदेखी करते हुए गलत दिया गया था.
अदालत ने 13 नवंबर को भारतीय अधिकारियों की ओर से दिए गए एक अतिरिक्त आश्वासन के बारे में सुना था, जो नीरव को मुंबई प्रत्यर्पित किए जाने पर पर्याप्त विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल और एक एम्बुलेंस तैयार रखे जाने की पिछली प्रतिबद्धताओं को दोहराता है. एडवर्ड फिट्जगेराल्ड क्यूसी ने नीरव के पक्ष में दलील देते हुए कहा, “वह पहले से ही आत्महत्या के उच्च जोखिम पर हैं और मुंबई में उनकी हालत और बिगड़ने की संभावना है.”