
Nirahua और Amrapali Dubey का नया धमाकेदार भोजपुरी सॉन्ग Mar Delu Matiya रिलीज, कुछ ही घंटों में वीडियो ने उड़ाया इंटरनेट पर गर्दा
ABP News
Dinesh Lal Yadav उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नया भोजपुरी सॉन्ग 'मार देलू मतिया' (Mar Delu Matiya) रिलीज हुआ है.
Nirahua-Amrapali Dubey New Song Mar Delu Matiya Video Released: भोजपुरी सेंसेशन जोड़ी दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) एक बार फिर से पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म 'आई मिलन की रात' (Aai Milan Ki Raat) जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. इस बीच इस फिल्म का गाना 'मार देलू मतिया' (Mar Delu Matiya) रिलीज किया गया है, जो कि अभी भी इंटरनेट पर गर्दा उड़ाए हुए है.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का जोड़ी को साथ देखने के लिए उनके फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं. यही वजह है कि उनकी हर फिल्म और गाने रिलीज होने के साथ ही हिट हो जाते हैं. इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'आई मिलन की रात' (Aai Milan Ki Raat) से निरहुआ और आम्रपाली का नया भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'मार देलू मतिया' (Mar Delu Matiya) रिलीज किया गया है. भोजपुरी सॉन्ग 'मार देलू मतिया' रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.