![Nipah virus: केरल में कोरोना के बाद अब निपाह वायरस से हड़कंप, 12 साल के बच्चे की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/22145738/nipah-viru.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nipah virus: केरल में कोरोना के बाद अब निपाह वायरस से हड़कंप, 12 साल के बच्चे की मौत
ABP News
निपाह वायरस मुख्यत: चमगादड़ से फैलता है. इन चमगादड़ों को फ्रूट बैट कहा जाता है. ऐसे चमगादड़ अपनी लार फल पर ही छोड़ देते हैं. फिर ये फल खाने वाले जानवर या इंसान निपाह वायरस से संक्रमित हो जाते हैं.
कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले में इस साल 3 सितंबर को निपाह वायरस का एक मामला सामने आया था. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आज बताया है कि निपाह वायरस से संक्रमित पीड़ित 12 साल की बच्चे एक अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है. पीड़ित लड़के के शरीर से नमूने लिए गए थे जिन्हें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया था जहां उनमें निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'दुर्भाग्य से लड़के की सुबह पांच बजे मौत हो गई. बच्चे की हालत कल रात को बेहद नाजुक थी. हमने कल रात को कई दल बनाए थे और उन्होंने बच्चे के संपर्क में आए लोगों को खोजना शुरू कर दिया है. बच्चे के संपर्क में आए लोगों को पृथक करने के लिए कदम उठाए गए हैं.'More Related News